महामारी के दौर में किसानों पर सियासी टारगेट. Shivraj-Kamalnath में छिड़ा twitter war

कोरोना के मौके पर भी मध्यप्रदेश में सियासत का दौर जीभर कर जारी है. जमीनी स्तर पर काम क्या हो रहे हैं ये तो किसी को पता नहीं पर ट्विटर पर सियासत जबरदस्त हो रही है. 15 महीने प्रदेश के मुखिया रहने के बाद कमलनाथ अब विपक्ष में हैं. और जबरदस्त सक्रिय हैं. ट्विटर पर फिलहाल किसानों के हमदर्द भी बने हुए हैं. हाल ही में कमलनाथ ने शिवराज के नाम एक ट्विट किया प्रदेश के कई हिस्सों में अचानक हुई बारिश और आंधी से किसान भाइयों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है. उन पर दोहरी मार पड़ी है. मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि संकट के इस दौर में किसान भाइयों के हित में तत्काल आवश्यक निर्णय ले उनकी हर संभव मदद करे. अब बारी सीएम शिवराज की थी. उन्होंने भी तुरंत बयान जारी किया कि मैं तुरंत आपके बीच नहीं पहुंच पा रहा हूं लेकिन सरकार पूरे समय आपके साथ है, संकट की घड़ी में आपकी हरसंभव मदद की जाएगी. इसके बाद बैठकों का दौर भी जारी रहा. लेकिन कोरोना काल में हर पीड़ित तक मदद कैसे पहुंचेगी फिलहाल इसका कोई खुलासा नहीं हुआ है.

(Visited 76 times, 1 visits today)

You might be interested in