#mp
#sanavad
सनावद में रंगपंचमी के दूसरे दिन राजस्थान एवं मालवा की परंपरा निभाने वाले परिवार की महिलाओं ने शीतला सप्तमी का पर्व मनाया .इस दिन महिलाए 1 दिन पूर्व बने भोजन का भोग लगाकर माता शीतला से आशीर्वाद लिती है . नगर की पहाड़ी पर विराजित मां शीतला के प्रांगण में रविवार रात 2 बजे के बाद से महिलाओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. जो सोमवार दोपहर 12 बजे तक चला . 12 घंटे में करीब 7 हजार से अधिक महिलाओं ने यहां पूजन कर माता शीतला से आशीर्वाद लिया . अनेक नववधू पहली बार इस पूजन में शामिल हुई . ऐसी मान्यता है कि आज के दिन माता शीतला को ठंडे भोजन का भोग लगाकर. घर में सभी परिवार वाले खाते हैं. इससे माता शीतला की शीतलता हमेशा परिवार पर बनी रहती है. सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट