बेख़ौफ अपराधियों ने दिन-दहाड़े गोली मारकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार कर आराम से चलते बने. ये मामला छिंदवाड़ा बड़कुई गांव का है. बताया जा रहा है की एक बाईक पर कुछ लोग सुबह सुबह शोएब खान के पास पहुंचे और आवाज देकर शोएब खान को बुलाया थोड़ी देर बात करने के बाद अपराधियों ने गोलिया दागी. गोली शोएब को लगी और शोएब जमीन पर गिर पड़ा. गोली मारने के बाद अपराधि वहा से फरार हो गए . फिर शोएब को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया . थोड़ी देर बाद डॉरो ने युवक को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया . खबर सुनते ही एसडीओपी सहित पुलिस बल मौके पर पंहुचा और आरोपी की जांच में जुट गया .छिंदवाड़ा से महेश चांडक की रिपोर्ट