रतलाम-जाहिलों ने फिर किया पुलिस पर हमला

रतलाम शहर के कन्टेन्टमेंट एरिया मोचीपुरा में लॉक डाउन का उलंघन कर जमा भीड़ को हटाने गए सब इंस्पेक्टर जे. आर.जामोद पर मुस्लिम वर्ग के लोगो ने किये गए हमले के मामले में आज एक और वीडियो वायरल हुआ . वीडियो में पुलिस सब इंस्पेक्टर कन्टेन्टमेंट एरिया में लोगो को घरों पर जाने के निर्देश देने के लिये अपनी बाइक से एक कोरोना वालियंटर्स को लेकर जाते दिखाई दे रहे है तभी वहां जमा भीड़ ने अचानक सब इंस्पेक्टर और कोरोना वालियंटर्स पर हमला कर उनको नीचे गिरा दिया . और 2 दर्जन से ज्यादा लोगो की भीड़ पुलिस के जवान को मारने लगती है . सब इंस्पेक्टर जैसे तैसे खड़े होते है. सब इंस्पेक्टर लोगो को शांति बनाए रखने को बोल रहे है . पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट मामले में 1 आरोपी सोहेल NSA लगाया वही 5 नामजद एवम 15 अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की . रतलाम से सुशील खरे की रिपोर्ट

(Visited 29 times, 1 visits today)

You might be interested in