शराब माफियाओं पर पुलिस ने कार्यवाही कर कच्ची एवं अंग्रेजी शराब को किया जब्त

बुदनी पुलिस ने शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही करते हुए कच्ची एवं अंग्रेजी शराब को नष्ट किया .इस कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान के निर्देश पर टीम गठित कर कार्यवाही को अंजाम दिया गया . शराब पर प्रतिबंध के बाबजूद बुदनी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार तेजी से फलफूल रहा है .वहीं इसका असर नगरीय क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है .वहीं बुदनी पुलिस के द्वारा शराब माफियाओं पर लगातार कार्यवाही की जाती है .पूर्व में भी अवैध शराब पर कार्यवाही करते हुए हजारों लीटर अवैध शराब नष्ट की गई थी इसके बाबजूद भी शराब माफियाओं के हौसले बुलंद हैं . बुदनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
#mpnews
#corona
#covid19
#budhani
#police
#Liquor

(Visited 121 times, 1 visits today)

You might be interested in