शिवराज मंत्रिमंडल में विभाग वितरण पर ‘खींचतान’, सिंधिया बोले- बीजेपी ही मेरा परिवार

मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार में कैबिनेट विस्तार के बाद विभाग के बंटवारों को लेकर जारी खींचतान के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि हमने कभी राजनीति में छल कपट का सहारा नहीं लिया. हमने पूरी तरह से बीजेपी को सौंप दिया और यही पार्टी मेरा परिवार है.ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोमवार को एक ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा. सिंधिया ने ट्वीट किया, चाहे मेरे पूज्य पिताजी हों या मैं हमने कभी भी राजनीति में छल-कपट का सहारा नहीं लिया इसीलिए लोग हम पर अनर्गल आरोप लगाते हैं. मैंने खुद को पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया है. अब यही मेरा परिवार है.इस ट्वीट के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ही मुंगावली विधानसभा में भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया. अपने भाषण में सिंधिया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कमलनाथ ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. जनता को झूठे आश्वासन देकर सिर्फ और सिर्फ पैसा वसूला है. ऐसी सरकार को सड़क पर लाना हमारी जिम्मेदारी थी.
#jyotiraditya scindia
#kamalnath
#congress
#mpnews
#bjp

(Visited 35 times, 1 visits today)

You might be interested in