नर्मदा से गंभीर नदी में जाने वाली लाइन फूट गई. लाइन फूटने से करीब बीस फीट ऊंचा पानी का फव्वारा निकल पड़ा. . पाइप लाइन फूटने के कारण इंदौर के पूर्वी क्षेत्र में जलप्रदाय प्रभावित होगा. पाइप लाइन फूटने से करीब दो लाख गैलन पानी व्यर्थ बह गया. इससे आसपास के ईंट-भट्टों के गड्ढों में पानी भर गया. वही किसान एवं लोगों की बात विभाग के अधिकारियों सूचना देने के बाद भी वाँल को बंद करने कोई नहीं पहुंचा .सनावद से विवेक विद्यार्थी की रिपोर्ट