प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ 2 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे… जहां मुख्यमंत्री कमलनाथ का हवाईपट्टी पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया… वहीं सांसद नकुलनाथ अपने दौरे के दौरान अशोक लिलेंड ड्राइविंग इंस्टीट्यूट प्रशिक्षण कार्यक्रम और तेंदूपत्ता संग्राहक कार्यक्रम में शामिल हुए….कमलनाथ ने हवाईपट्टी पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार ने जो बजट पारित किया है उसमें पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ेगा जिसके चलते मध्यप्रदेश में भी पेट्रोल डीजल के दाम बढे… वहीं छिंदवाड़ा के सांसद नकुलनाथ ने अशोक लीलेंड के प्रशिक्षण कार्यक्रम में यातायात नियमों का पालन करते हुए हेलमेट लगाकर बाईक की सवारी की.