हर संडे अब Scindia के गढ़ में मिलेंगे Narottamm Mishra. इस तरह करेंगे उपचुनाव की तैयारी

उपचुनाव से पहले bjp से ग्वालियर-चंबल संभाग के नेता को मनाने में लग गई है .ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों के आने के बाद उसके क्षेत्र के नेता सियासी करियर को लेकर असमंजस में हैं . दरसल उपचुनाव में 24 में से 16 सीटें ग्वालियर-चंबल संभाग की हैं. ऐसे में अपने पुराने कद्दावर नेताओं को बीजेपी कतई नराज नही करना चाहती है .उस क्षेत्र के नेताओं को मनाने की जिम्मेदारी पार्टी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सौंपी गई है . नरोत्तम मिश्रा पिछले 3 रविवार से लगातार ग्वालियर जा रहे हैं इस दौरान पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य के आवास पर गए. वहां र बंद कमरे में नरोत्तम ने लाल सिंह आर्य के साथ करीब 25 मिनट तक बात की है. वो भी तब जब गृह मंत्री और दूसरे बीजेपी नेताओं से लाल सिंह आर्य की 2 दिन पहले ही भोपाल में मुलाकात हुई है
#NarottamMishra
#JyotiradityaScindia
#gwaliorchambal
#bjp
#laalsingharya

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in