आज देश भर कुछ प्रावधान लागू किये जा रहै हैं. जिसके आन्दर रेलवे, बैंकिग, ट्रैफिक नियम, आधार ,टीडीएस, किसान क्रेडिट कार्ड, नकद निकासी, रेपो रैट, पैन काड, बीमा पॉलिसी आदी जैसो को शामिल किया गया है. ये बदलाव बजट के घोषणा के बाद किये जा रहे हैं
. ऑनलाइन टिकट नॉन ac पर 15 और ac पर 30 सर्विस चार्ज लगाया जाएगा
. अगर आपने एंबुलेंस को रास्ता नहीं दीया तो 10000 , बिना हेलमेट के पकड़े गये तो 1000 जुर्माना, शाराब पीकर गाड़ी चलाने पर 10000 रुपय और 6 माह की जेल
. फोन पे जैसे कीसी भी प्रकार का मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करने के लिए kyc जमा करने की अवधी 6 महीने बड़ी
. रिटेल डिपोजिट पर व्याज दर धटाई 100000 के डिपोजिट पर 3.5% और उसे ज्यादा पर 3% तक का व्याज मिलेगा.
. प्रॉपटीं खरीदने पर कार पाकिंग, बिजली,, पानी, क्लब मेंबरशिप जैसा खर्च tds से कटेगा
. होम और ऑटो लोन को रेपो रेट से लिंक किया जाएगा
. बैंक और पोस्ट ऑफिस अकाउंट से 1 साल में 10000000 से ज्यादा की रकम निकालनें पर 2% tds लगेगा
. अब बैंक 15 दिन में ही किसान क्रेडिट कार्ड जारी करेंगा .
. अभी तक जिन लोगों नें आधार को पैन से लिंक नहीं करवाया है. तो अब उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट नया पैन जारी करेगा.
. अब lic की राशि पर 5 % tds कटेगा
. ये कुछ ऐसे प्रावधान है जोकि 1 सितंबर से लागू कीये जा रहे हैं