200 के बजाय 55 हजार का बिल आया तो लोगों ने घेरा बिजली दफ्तर

ओबेदुल्लागंज में Mpeb की सरल योजना में बदलाव के कारण उपभोक्ताओं के बिजली के बिल बहुत ज्यादा आ रहै हैं। अपना विरोध दर्ज कराते हुए उपभोक्ताओं ने कार्यालय का घेराव किया।लगातार आ रहे हजारों के बिजली के बिल से परेशान होकर आज ओबैदुल्लागंज के रहवासियो ने धरना प्रदर्शन कर बिजली कार्यालय का घेराव किया। रहवासियों ने बताया जो बिल 200 से 500 आता था वही बिल 10 हजार से लेकर 55 हजार तक आ रहा है  वही बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ज्यादा बिल आने की हमे अभी तक कोई शिकायत नही मिली है अगर शिकायत आती है तो जल्द निराकरण किया जाएगा।बहीं समस्या निबारण शिविर में बिजली बिलों को लेकर निराकरण न होने के विरोध में बिजली कार्यालय के सामने उपभोक्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। रहवासियों ने आज बिजली कार्यालय का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, उन्होंने 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए चक्का जाम सहित उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। वही बिजली विभाग सारे घटनाक्रम से  अनजान बनकर अपने अलग ही अंदाज में जबाब दे रहे हैं

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT