5 साल के बच्चे ने किया साजिश का खुलास

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दूसरी पत्नी के साथ सुनियोजित हत्या के वारदात को अंजाम देने वाले दम्पत्ति पुलिस हिरासत में आए .आरोपी पति ने अपने दूसरी पत्नी के साथ मिलकर ऐसी कहानी रची एक हप्ते तक पुलिस सोच में थी आखिर यह हत्या है .या हादसा आरोपी राजू साहू किसी को शक न हो खुद सारंगढ़ थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर दिया .टीआई पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सच्चाई की तलाश कर रहे थे उन्हें यह तो स्पष्ट हो गया था मामला हत्या का है. तार कही न कही उसके पति और सौतन से जुड़ा है .ठीक उसी वक्त उनकी नजर 5 साल के बच्चे पर पड़ी और बच्चे को अपने विस्वास में लेकर बच्चे से पूछताछ करने पर मामला साफ हो गया कि राजू और चांदनी दोनों ने मिलकर मोहरमती की हत्या कर दी है. जिनसे अलग अलग कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया .रायगढ़ से चंद्रकांत शर्मा की रिपोर्ट

(Visited 76 times, 1 visits today)

You might be interested in