https://youtu.be/65bTTUAKlE8
#kamal nath
#kisan rin mafi 2020
#aagar
#Sachin Yadav
जय किसान ऋण माफी योजना के द्वितीय चरण में बड़ौद तहसील के 2690 किसानों को 18 करोड़ 35 लाख 62 हजार 413 रुपए के ऋण माफी पत्रों के साथ किसान सम्मान पत्रों का वितरण किया गया इसके साथ ही मंच से 7 कृषकों को कृषि यंत्र हेतु के अनुदान पत्रों का वितरण किया गया . कृषि मंत्री सचिन सुभाष यादव ने कहा कि प्रदेश का किसान आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनें, इसी मंशा को साकार करने हेतु जय किसान फसल ऋण माफी एक महत्वपूर्ण योजना किसानों के लिए संचालित की गई है. वर्तमान प्रदेश सरकार किसानों के हितों की संरक्षक के लिए वचनबद्ध होकर, किसानों के हर दुःख-दर्द में साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि अल्प समय कई निर्णय लिए गए है, 365 दिनों 365 वचनों को सरकार ने पूरा किया है. जिसमें सबसे महत्वपूर्ण वचन अन्नदाताओं का कर्ज माफी का है .आगर से रहमान कुरैशी कि रिपोर्ट