इस शहर में उड़ी लॉक डाउन की धज्जियां

आगर तहसील को 17 से 20 अप्रैल तक पूर्ण रूप से बंद रखने के आदेश जारी किए गए . पर कलेक्टर के ये आदेश जारी करते ही बाजार में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई|काफी संख्या में लापरवाह लोग बिना मास्क लगाए पैदल,साइकिल व बाइक से घूमते नजर आए|मानों इन पर कोई अंकुश लगाने वाला है ही नहीं सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि बाजार में आए लोग सोशल डिस्टेंस का थोड़ा भी ख्याल न रख एक दूसरे से बात करते व सामानों की खरीदारी करते हुए देखे गये .सच्चाई तो यह है कि कोरोना से लापरवाह कुछ लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़काकर रख दिए हैं|बाजार में लोगों की लापरवाही काफी चिंताजनक बनी हुई है . आगर से रहमान कूरैशी की रिपोर्ट

(Visited 32 times, 1 visits today)

You might be interested in