जहां पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से झुझ रहा है इसी वायरस के चलते पुरा देश मे लॉक डाऊन लगाया गया प्रशासन भी लगातार लोगो को समझा रहा है कि अगर जरूरी हो तो ही घर से बाहर निकले मुहं पर मास्क लगाकर ही बाहर जाए साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से पालन करे तभी इस संक्रमण से हम आप बच सकते है। लेकिन आगर मालवा मे प्रशासनिक अधिकारो के समझाने के बाद भी लोग नही मान इसी के चलते प्रशासन यह निर्णय लिया की जो भी व्यक्ति बिना मास्क लगाये बहार निकलता है तो 100/- रूपय का जुर्बना लिया जाये . आगर मालवा से रहमान कुरैशी कि रिपोर्ट