बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां शादी के बाद से लगातार चर्चा में बनी हुई है। सांसद पद की शपथ लेने के बाद जहां एक ओर देवबंध धर्मगुरुओं ने नुसरत पर फतवा जारी कर दिया तो वहीं फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम ने उनकी शादी को ही अमान्य कहा। इन सबके बीच नुसरत ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी की तैयारियों में जुट गई हैं। नुसरत और निखिल का शानदार रिसेप्शन कोलकाता में आज होगा । नुसरत ने निखिल के साथ 19 जून को शादी की थी नुसरत और निखिल ने हिंदू रीति के साथ-साथ क्रिश्चियन वेडिंग भी की। नुसरत की वेडिंग सेरेमनी प्राइवेट रही जिसमें चंद मेहमान ही शामिल हुए थे।
नुसरत जहां आज कोलकाता के आईटीसी रॉयल होटल में शानदार रिसेप्शन दे रही हैं। नुसरत इस शाही रिसेप्शन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती है इस वजह से वह खुद ही सभी चीजों का ध्यान रख रही हैं। वह इस रिसेप्शन के लिए मेहमानों को खुद इनवाइट कर रही हैं। और रिसेप्शन में राजनीति और फिल्मी जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हो सकती हैं। खबरों के अनुसार ‘शादी में इटेलियन, बंगाली, वेज और नॉनवेज डिशेज रखी होगीं।