रायसेन में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के पहले बेगमगंज के ग्राम पलोहा के स्कूल में पहुँचे उमाशंकर भार्गव ने निरीक्षण किया .और बच्चों से पढ़ाई और भोजन की जानकारी ली .वही ग्रामबासियों के साथ जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया . और रायसेन की एस पी मोनिका शुक्ला सहित जिले के सभी अधिकारी मौजूद थें .न्यूजलाइवएमपी के लिए रायसेन से अजय गोहिल की रिर्पोट