बिलासपुर में नर कंकाल से दिख रहे साहिब सिंह के पास रहने को मकान नहीं हैं. वे जबड़ापारा में किराए के मकान पर रहते थे. अब किराए देने के पैसे नहीं हैं. वे कलेक्टोरेट में अपनी पत्नी माना बाई के साथ प्रधानमंत्री आवास का आवेदन लेकर पहुंचे. कलेक्टर डॉ.संजय अलंग पेंड्रा के दौरे पर थे. उनकी मुलाकात नहीं हुई .बेबस बुजुर्गों को जिसने भी देखा, उसकी आंखों में पानी उतर आया. लेकिन जिला प्रशासन की आंखो का पानी तो सूख चुका है तभी तो अपने दरवाजे पर फरियाद लगाते यह बुजुर्ग उन्हें नजर नहीं आए, अगर आये भी तो इन्हें देख कर उनका दिल नही पसीजा. न्यूजलाइवएमपी.कॉम के लिए बिलासपुर से दिलीप अगरवाल की रिपोर्ट