बिलासपुर के रतनपुर में आयकर विभाग की टीम ने सिद्धिविनायक राइस मिल और अनिल कपड़ा गारमेंट्स पर शुक्रवार को दोपहर के समय छापा मारा…. कई दिनों से विभाग को इन संस्थानों की टैक्स चोरी कि खबरें मिल रही थी….दहीं दुकानों से कच्ची पर्चीयों के साथ कई दस्तावेज भी जब्त किये गए है…जिनकी जांच की जा रही है….. पूरी जांच के बाद ही टैक्स चोरी का खुलासा हो पायेगा…..