नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भाजपा की महामौन रैली । संत समाज और बार एसोसियन का भी मिला समर्थन करीब पांच हजार लोग हुए शामिल_
मंदसौर में आज भाजपा द्वारा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में माह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से निकाली गई । इस रैली में सांसद सुधीर गुप्ता सहित मंदसौर, मल्हारगढ़, और गरोठ के विधायक भी शामिल हुए । रैली में जिले भर से करीब पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए । CAA के समर्थन में निकाली गई इस महा रैली में संत समाज और बार एसोसियन ने भी अपना समर्थन देते हुए रैली में शामिल हुए । रैली का समर्थन करते हुए बड़ी सँख्या में महिलाएं भी शामिल हुई । सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था । हालांकि जिले में धारा 144 लागू होने की वजह से भाजपा को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकलने की अनुमति नही मिली थी । उधर जिला प्रशासन ने धारा 144 के उलंघन के मामले में रैली में आए नेताओ और अन्य लोगो को वीडियो और ड्रोन केमरे से फोटो के द्वारा चिन्हित कर प्रकरण दर्ज करने की बात कही है दूसरी ओर सुवासरा के कांग्रेस विधायक श्री हरदीप सिंह का CAA व NRC को लेकर बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा कि CAA एक अलग चीज है और NRC अलग चीज है हरदीप सिंह डंग ने कहा कि आज पूरे भारत में CAA व NRC को लेकर बड़ी राजनीति करी जा रही है
न्यूजलाइवएमपी के लिए मंदसौर से शाहरुख मिर्जा की रिपोर्ट