छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल मंगलवार को बिलासपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोड शो करते हुए लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव का नामांकन दाखिल कराने कलेक्ट्रेट पंहुचे । जहाँ पर अटल ने सीएम की मौजूदगी में अपना नामंकन पत्र दाखिल किया। वहीं पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के मुखिया ने कहा कि अभी अपना प्रदेश बदला है और इस लोकसभा में देश को भी बदलना है । भूपेश बघेल ने इस दौरान रमन सिंह पर भी जमकर कटाक्ष किया और कहा कि यदि वे चौकीदार हैं तो अपने दामाद को पकड़कर क्यों नही लाते हैं कहने भर से कोई चौकीदार नही हो जाता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता सरकारी कर्मचारी है और उसने हेराफेरी की है इसलिए उनपर कार्यवाही करना कोई बदलापुर की राजनीति नहीं है । वहीं मुख्यमंत्री ने राहुल गांधी के घोषणापत्र की भी जमकर तारीफ करते हुए इसे देशहित में बताया और कहा कि राहुल गांधी जो कहते है वो पूरा करते है। साथ ही भूपेश ने छत्तीसगढ़ में सभी 11 लोकसभा सीटें जितने का दावा किया।