आदिवासी दिवस पर मकान के लिए भटक रहे बैगा आदिवासी

छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिला के लोरमी विधानसभा के अचानकमार टाइगर रिजर्व रेंज के वनांचल ग्राम छपरवा के आश्रित ग्राम तिलईडबरा में रहने वाले 19 बैगा आदिवासियों के लिए आदिवासी दिवस पर खुश होने का कोई कारण नहीं है। इस दिन भी ये आदिवासी मुंगेली में कलेक्टर के दरवाजे पर प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान नहीं मिलने की शिकायत करने पहुंचे थे। आदिवासियों का आरोप है कि ग्राम सरपंच और सचिव सहित इलाके के दबंग लोगों ने उनके खाते मे आए पैसे भी ले लिए और मकान भी बनाकर नहीं दिए। इन लोगों ने अपने कच्चे मकान भी तोड़ दिए थे और अब बरसात में खुले आसमान के नीचे परिवार सहित परेशान होने को मजबूर हैं। आपको बता दें कि बैगा जनजाति के लोग राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र माने जाते हैं ऐेसे में छत्तीसगढ़ की आदिवासी हितैषी सरकार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर इन दत्तक पुत्रों के हित में क्या कदम उठाती है ये देखने वाली बात है।

(Visited 123 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT