आगर विधान सभा उप चुनाव की बात की जाय तो आगर विधान सभा सीट भाजपा की परम्परा सीट मानी जाती रही है इस सीट पर अधिकतर भाजपा का कब्जा रहा है पुर्व मे यह सीट भाजपा की रही लेकिन विधायक मनोहर ऊँटवाल के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है जिसका उप चुनाव होना है .उप चुनाव की तारिख की अभि घोषणा नही हुई हो लेकिन कांग्रेस अपनी रण नीति की तैयारी मे जुट गई है .पुर्व मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा काग्रेंस कार्यकर्ताओ के साथ नगर के वार्डो का दौरा किया और अपनी 15 महिने रही सरकार के विकास कार्यो का बखान करते हुऐ साथ ही भाजपा द्वारा किये गये धोखा ,खरीद फरोख व सरकार गिराने का मुद्दो को लेकर नगर के वार्ड वासियो के बीच पहुँचे .कांग्रेस ने दोबारा इसी सीट के लिये विपिन वानखेड़े को अपना उम्मीदवार बनाया है अभि घोषणा भलेही नही हुई लेकिन तैय माना जा रहा है .आगर मालवा से रहमान कुरैशी की रिपोर्ट
#MP By-Elections
#mpnews
#newslivemp
#kamal nath
#digvijay singh
#aagar malava
#bjp
#congress
#Jaivardhan Singh