#akhilesh yadav
#modi
#congress
#up
#caa
उत्तरप्रदेश में यूं तो चुनाव में अभी वक्त है लेकिन सपा नेता अखिलेश यादव ने अभी से ही कमर कस कर यूपी चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी का मेन फोकस ओबीसी और मुस्लिम वोट बैंक पर है. क्योंकि इस बात का इत्मीनान है कि फिलहाल मुस्लिम वोटर बीजेपी के हिस्से में नहीं जाएगा. पर हाल ही में जो अखिलेश यादव ने किया है उसे सुनकर तो यही समझ आ रहा है कि मुस्लिम वोटर भी अखिलेश से कोई खास खुश नहीं हैं. दरअसल अखिलेश आजमगढ़ से सांसद हैं. पिछले दिनों यहां नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हुए. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई भी कि. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस के अल्पसंख्य विभाग ने पूरे क्षेत्र में अखिलेश के लापता होने के पोस्टर छपवा दिए. जिसमें उनके मुंह पर काली पट्टी भी नजर आ रही है. कांग्रेस के अल्पसंख्यक नेता ने तो यहां तक कह दिया कि मुसलमानों के रहनुमा होने का दावा करने वाले अखिलेश उस वक्त कहां थे जब महिला प्रदर्शनकारी पुलिस के गुस्से का शिकार हो रही तीं. जाहिर सी बात है जो अखिलेश अपने ही क्षेत्र में मुसलिम वोटर्स की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे वो पूरे प्रदेश के मुसलमानों का भरोसा कैसे जीत सकेंगे.