, महामारी के खिलाफ akshya kumar ने जो किया वो khans भी नही कर पाये

अक्षय कुमार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वही बॉलीवुड के नंबर वन खिलाड़ी है मामला चाहे एक्टिंग का हो चाहे सबसे ज्यादा फिल्में करने का या किसी काम में आगे आकर सबसे ज्यादा डोनेशन देने का अक्षय सब में अब्बल है पीएम रिलीफ फंड के लिए अक्षय कुमार ने 25 करोड़ का दान कि है जिसके बाद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने ट्वीट किया कि मुझे इस आदमी पर गर्व है अक्षय कुमार के अलावा और भी सेलेब्रिटीज है जिन्होंने पीएम रिलीफ फंड में पैसे दान किए hain, ऋतिक रोशन, हिमा दास, पीवी सिंधु, प्रभास, महेश बाबू, कपिल शर्मा आदि सभी ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए डोनेशन दी। इसके अलावा साउथ के सितारों में प्रभास ने चार करोड़ पवन कल्याण ने दो करोड़…

(Visited 83 times, 1 visits today)

You might be interested in