सैकड़ों साल पुरानी है परंपरा हर साल आते है बड़ी संख्या में मन्नत धारी

#Alirajpur
#mp
#andhvishwas
अलिराजपुर जिले में जहा पर गलबाबा के नाम से एक जगह प्रसिद्ध है .एसा कहा जाता है कि होली जलने के दूसरे दिन इस जगह पर कुपोषण हुए शरीर को मन्नत लेने भर से ही शरीर स्वस्थ हो जाता है . अब इसे आस्था कहे या अन्धविश्वास . क्योंकि कहा जाता है कि गलबाबा पर आकर कुपोषण हुए शरीर वाले के लिए परिजन को सिर्फ मन्नत लेना भर पड़ती है . मन्नत लेने मात्र से ही कुपोषित व्यक्ति ठीक हो जाता है . और मन्नत पूरी होने पर गलबाबा के दरबार मे आकर मन्नत पूरी करना पड़ती है. मन्नत पूरी करने के लिए जहा एक ओर बेजुबान जानवर की बलि दी जाती है. वही मन्नतधारी को जमीन से 25 फिट ऊपर आधा लटकर मन्नत को पूरा करना पड़ता है .लोगो का कहना है . कि ये सेकड़ो साल पुरानी जगह है . जिसकी मान्यता है कि यहां पर कुपोषण को रोका जाता है . मन्नातधारी यहां अन्य गाव से भी आकर मन्नत लेते और उन्हें पूरा करते है . अलीराजपुर दिलीप वाणी कि रिपोर्ट

(Visited 58 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT