महाराष्ट्र विधानसभा के कार्यकाल खत्म होने वाला है. नौ नवंबर से पहले सरकर गठन होना जरूरी है. ऐसा न होने की स्थिति में संवैधानिक संकट खड़ा हो सकता है. जिस तरह भाजपा और शिवसेना जिद्द पर अड़े हैं, उस स्थिति में सरकार गठन काफी मुश्किल लग रहा है. तमाम दावों के बीच भाजपा ने ‘प्लान 2014’ दोहराने की तैयारी में है. भाजपा अब शिवसेना के बगैर सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो भाजपा वर्ष 2014 की तरह महाराष्ट्र में अकेले सरकार बना सकती है. वैसे यह मुश्किल लग रहा है, लेकिन अमित शाह अब महाराष्ट्र राजनीति की कमान संभाल चुके हैं