पूरा देश इस वक्त बॉलीवुड के आला सितारों से उम्मीद लगाए बैठा है कि वो सीएए और एनआरसी पर कुछ बात कहें. मौका भी मिला. अक्षय कुमार को. जब वो एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे. तब उनसे अमित शाह से सवाल करने के लिए कहा गया. उस वक्त अक्षय कुमार देश की आवाज बन सकते थे. लेकिन अक्षय ने शायद इस कॉन्ट्रोवर्शियल टॉपिक से खुद को दूर रखना ही बेहतर समझा. देश के मुद्दे पर बात करने की जगह अक्षय यहां अमित शाह वजन घटाने के टिप्स देते नजर आए. अक्षय कुमार ने कहा कि मैं अमित शाह को कहना चाहता हूं कि वह शाम 6:30 बजे के बाद खाना नहीं खाएं. क्योंकि हमारे शास्त्रों में भी सूर्यास्त के बाद खाना नहीं खाने के बारे में बोला गया है. इसमें कोई बुराई नहीं है और ये फिट रहने के लिए अच्छा भी होता है. इसके अलावा अक्षय कुमार ने कहा कि वह देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण इंसान हैं तो उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए.