छत्तीसगढ़ में रविवार को अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में दिग्गज नेताओं ने जमकर प्रचार किया। जहाँ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वोट मांगने के लिए एक बार फिर छोटे आदमी का राग अलापा है। जांजगीर चांपा में अंतिम चरण का प्रचार कर रहे। भूपेश बघेल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रमन सिंह उन्हें छोटा आदमी कहते हैं। हाँ मैं छोटा आदमी हूं और इसी छोटे आदमी ने किसानों का कर्जा माफ कराया , पच्चीस सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और बिजली का बिल भी आधा करके, इस छोटे आदमी की सरकार ने किसानों और आम जनता को बड़ी राहत दी। साथ ही भूपेश ने पूर्व भारतीय जनता पार्टी की सरकार को चिट फंड कंपनियों की संरक्षक बताते हुए। कांग्रेस को वोट देने की अपील की। वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार के शराबबंदी न करने पर निशाना साधा और भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की।