अनुसुइया उइके बनीं छत्तीसगढ़ की राज्यपाल

एक बड़े घटनाक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने छिंदवाड़ा की वरिष्ठ भाजपा नेत्री और राज्यसभा सदस्य रहीं अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का राज्यपाल नियुक्त कर दिया है। अनुसुइया उइके बीजेपी का आदिवासी चेहरा हैं और वे राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाती आयोग की उपाध्यक्ष भी रही हैं। अनुसुइया उइके कुछ दिनों पहले तब चर्चा में आई थीं जब उन्होंने एमपी के सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा मॉडल पर आधारिक एक किताब का विमोचन करते हुए कमलनाथ की जमकर तारीफ की थी। आपको बता दें कि अनुसुइया उइके पहले कांग्रेस की सदस्य रहीं और बाद में बीजेपी ज्वाइन किया था। लेकिन वरिष्ठ आदिवासी नेता होने के कारण अब उनको छत्तीसगढ़ के राज्यपाल का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। माना जा रहा है कि पड़ोसी राज्य की निवासी होने के कारण अनुसुइया उइके छत्तीसगढ़ को ज्यादा बेहतर तरीके से जानती हैं। उइके को अध्यक्ष बनाए जाने के बाद छिंदवाड़ा में बीजेपी नेताओं में खुशी का माहौल है।

(Visited 204 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT