अब तक कश्मीर में जेहाद और देश में नक्सलवाद का समर्थन करने के लिए जानी जाती रहीं अरूणधती रॉय ने दिल्ली के लोगों को कुछ अजीबोगरीब सी सलाह दी है. एनपीआर की खिलाफत का नया तरीका बताते हुए रॉय ने कहा कि जब वो आपका नाम पूछने आएं तो गलत नाम बताएं, जैसे रंगा बिल्ला, कुंगफू कुत्ता. अरूणधती यहीं नहीं रूकीं आगे कहा कि अपना पता सेवन रेसकोर्स रोड बताएं. आपको बता दें कि सेवन रेस कोर्स रोड यानि देश के प्रधानमंत्री का ऑफिशियल एड्रेस. यहां ये भी जान लें कि रंगा बिल्ला कौन हैं. रंगा बिल्ला दो ऐसे संगीन अपराधियों के नाम हैं जिन पर मासूम लड़की के बलात्कार और दो भाई बहनों के बेरहमी से कत्ल करने का इल्जाम है. यानि अरूणधती की राय है कि पूरा देश ही रंगा बिल्ला हो जाए. अरूणधती का ये वीडियो मीडिया में आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अरूणधती को जमकर लताड़ा है. ट्वीट पर दीपक चौरसिया ने लिखा है कि अरुंधति रॉय जी, अपना पार्सपोर्ट कल सरेंडर करिए, नया फार्म भरिए और अपना नाम रंगा-बिल्ला लिखवाईये! पता 7 रेसकोर्स रोड दीजिए!फिर अपना पार्सपोर्ट बनवाने के लिए आवेदन करिए! फिर देखता हूं कि अगली बार बुकर पुरस्कार लेने आप कैसे जा पाती हैं! ऐसे बुद्धिजीवी से श्रमजीवी भले! दीपक चौरसियाजी के इस ट्वीट को जाने माने पत्रकार और बड़ी हस्तियां लगातार लाइक और रिट्वीट कर रही हैं. बीजेपी नेता और अभिनेता परेश रावल ने इसे रीट्वीट करते हुए रिप्लाइ किया कि you said it deepakji. प्रख्यात गायिका मालिनी अवस्थी ने भी इसे रीट्वीट किया है. इस ट्वीट को अब तक 8 हजार पांच सौ लाइक और पच्चीस हजार दो सौ लाइक्स मिल चुके हैं. ये सिलसिला अभी भी जारी है.