दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन अब तक दोनों बड़े दल अरविंद केजरीवाल के सामने अपने नेता तय नहीं कर पाए हैं. अब तक बीजेपी से अटकलें थीं कि मनोज तिवारी ही सीएम पद का चेहरा होंगे. लेकिन वहां से भी अब तक ऐसी कोई घोषणा हुई नहीं है. दूसरी तरफ सीएम केजरीवाल हैं जो मनोज तिवारी पर चुटकी लेने से नहीं चूकते. खास बात ये है कि उनसे जब जब मनोज तिवारी के नाम पर सवाल पूछा गया उन्होंने पलट कर एक ही बात कही है आपने रिंकिया के पप्पा गाना देखा या नहीं. वो गाते और नाचते बहुत अच्छा हैं. अब जिसने मनोज तिवारी का रिंकिया के पप्पा देखा है वो समझ ही सकते हैं कि इस एक लाइन में क्या मैसेज दे गए केजरीवाल. दरअसल जिस वक्त ये गाना रिलीज हुआ था उस वक्त मनोज तिवारी पॉलीटिक्स में इतना सक्रिय नहीं थे. गाना बेहद देसी अंदाज में फिल्माया गया है. जिसमें तिवारी कई जगह तो सिर्फ बनियान में ही नजर आ रहे हैं. वैसे तो मनोज तिवारी ने और भी बहुत से गाने गाए हैं लेकिन मनोज तिवारी के नाम पर हर बार केजरीवाल इसी गाने का जिक्र करते हैं और कहते हैं कि वो नाचते और गाते बहुत अच्छा हैं. उनके अंदाज से ऐसा ही लगता है कि वो मनोज तिवारी की इमेज रिंकिया के पापा तक सीमित करके ही मानेंगे.