पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म ग्वालियर में हुआ. यानि वो जगह जो महाराज सिंधिया का गढ़ है. अटली की स्कूली शिक्षा यहीं सरस्वती शिशु मंदिर से पूरी हुई. हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने विक्टोरिया कॉलेज में एडमिशन लिया. जो अब लक्ष्मी बाई कॉलेज हो चुका है. इस बीच अटल बिहारी बाजपेयी और सिंधिया राजघराने के बीच गहरा नाता रहा. इसलिए नहीं कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया बीजेपी का हिस्सा रहीं. बल्कि इसलिए क्योंकि सिंधिया घराने की बदौलत ही अटल अपने जीवन में वो मुकाम हासिल कर सके जिसके लिए वो आज जाने जाते हैं. दरअसल पढ़ाई के दौरान सिंधिया राजपरिवार की तरह से अटल बिहारी बाजपेयी को 75 रुपए की स्कॉलरशिप मिलती थी. अटलजी ने अपनी किताब में भी लिखा है कि अगर 1945 में वो स्कॉलरशिप नहीं मिलती तो उनकी पढ़ाई पूरी नहीं हो पाती. इस स्कॉलरशिप की वजह से राजनीति शास्त्र की पढ़ाई पूरी कर सके. और ऐसे राजनेता बनें कि देश के उम्दा प्रधानमंत्रियों की फेहरिस्त में उनका नाम शुमार है.