पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी चोर कहीं न कहीं चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं .पीपलरावां मे atm व दुकानों पर चोरों ने चोरी करने की कोशिश की पर नाकामयाब रहैं . पहले तो पूरे मार्केट की लाइट काट दी और फिर cctv कैमरे की केबल भी काट दी. पर चोरों को यह नहीं पता था की वहां पर तीन चार कैमरे लगे थे .चोरो ने मार्केट की बिजली की केबल तो काट दी लेकिन जिस दुकान पर कैमरा लगा था उसकी लाइट नहीं काट पाए ,जिसके कारण cctv फुटेज में उनका वीडियो कैद हो गया. पुलिस cctv फुटेज को आधार मानकर जांच में जुट गई हैं.देवास से रईस पठान की रिपोर्ट