जबलपुर में यात्रियों को पैदल ही कई किलोमीटर का सफर तय करना प़ड रहा है. ऑटो चालकों की हड़ताल के चलते मानो शहर थम सा गया है .रांझी हो या आधारताल मुसाफिर अपनी मंजिल पर पहुंचका इंतज़ार करते हुए दीखे . अगर कोई मेट्रो बस आ भी जाती तो पहले से वो खचाखच भरी होती है . ऐसे में कई यात्रियों ने तो कई किलोमीटर पैदल ही नाप दिए. दरअसल आरटीओ द्वारा नई रुट निर्धारण पॉलिसी से ऑटो चालक संघ बेहद खफा है. उनका कहना है कि वे सभी नियमों का पालन करते है . लेकिन प्रशासन अब प्रताड़ना पर उतर आया है.संघ ने अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया है. ऑटो चालकों और प्रशासन में कब सहमति बनती है यह तो आने वाला वक्त ही तय करेगा.बहरहाल हड़ताल से आम शहरवासियों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.न्यूजलाइवएमपी के लिए जबलपुर से देबजीत देब की रिपोर्ट