बुरहानपुर में सुन्नी वक्फ बोर्ड की करोडों की जमीनों पर अवैध कब्जे का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आया है. मामला शहर की प्राईम लोकेशन सिंधीबस्ती के पास स्टेशन रोड कब्रस्तान की भूमि का है. RTI कार्यकर्ता ने जिला प्रशसान को शिकायत की है कि अफसरों की मिलीभगत से करके भूमाफियाओं ने गडबडी कर खरीद ली है, इसे पर SDM काषिराम बडोले ने भी मोहर लगाते हुए कहा कि यह जमीन खरीदी या बेची नहीं जा सकती है, किंतु कुछ तत्कालीन राजस्व अधिकारीयों की मिलीभगत से इस का पंजीकरण की गया हैं, वहीं दोषियों पर कार्यवाही करने की भी बात कही.न्यूज लाइव एमपी डेस्क के लिए
बुरहानपुर से गोपाल देवकर की रिपोर्ट