रायसेन से महज 5 किलोमीटर दूर ग्राम पिपलई में ग्रामीणों ने जागरुगता का परिचय देते हुए गांव के टेकरी पर पोकलेन मशीन से हो रहे अवैध उत्खनन को बंद कराया . साथ ही साथ अवैध उत्खनन की सूचना तहसीलदार अजय पटेल को दी.पिपलई में हो रहे अवैध उत्खनन को ग्रामीणों ने रोका और जगरूक ग्रामीणों की सूचना पर तहसीलदार अजय पटेल मौके पर पहुंचे और पंचनामा बनाकर कार्रवाई शुरू की उन्होंने पोकलेन को बंद करा कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गांव के लोगों का कहना था कि यह हमारा पुश्तैनी बुजुर्गों का स्थान है यहां पर जिन्नात रहते हैं इस स्थान को हम किसी भी स्थिति में उत्खनन नहीं होने देंगे.साथ ही ग्रामीण अब उत्खनन करने बाले ठेकेदार पर अब कार्यबाही की मांग कर रहे है .रायसेन से अजय गोहिल की रिपोर्ट
#raisen
#aved ret khanan
#mpnews
#newslivemp