अवैध रेत से भरे दो डम्पर जब्त,नहीं थम रहा अवैध खनन का कारोबार

नसरुलागंज क्षेत्र में ओवरलोड एवं अवैध रेत परिवहन करते डंफरो पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी संदर्भ में एक बार फिर दो ओवरलोड डंपर जप्त कर लाड़कुई मंडी प्रांगण में लाकर खड़े किए गए.अनुविभागीय राजस्व दिनेश सिंह तोमर आए दिन रेत का अवैध व ओवरलोड परिवहन करने पर कार्यवाही की जा रही है . वही एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार अजय झा द्वारा कार्यवाही करते हुए दो ओवरलोड डंपर जप्त कर लाड़कुई मंडी प्रांगण में लाकर खड़े किए. जानकारी के अनुसार डंपर में 23 घन मीटर के करीब रेत भरी हुई थी, जबकि रॉयल्टी मात्र 15 घन मीटर की पाई गई. जिन पर माइनिंग के तहत कार्यवाही की जाएगी .बुधनी से मुकेश प्रजापति की रिपोर्ट
#mpnews
#budhani
#kamalnath
#avedretparivahan
#avedretkhanan

(Visited 50 times, 1 visits today)

You might be interested in