नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक कमेंट करने के जुर्म में सलाखों के पीछे रह कर आईं पायल के सुर कुछ बदले हैं. वैसे तो वो बड़ी बेबाक हैं पर फिलहाल उनका कहना है कि उनके वीडियो को कुछ गलत तरीके से समझ लिया गया. हालांकि अब जबकि वो जेल से बाहर आ चुकी हैं तब खबरें आ रही हैं कि वो बीजेपी ज्वाइन कर सकती हैं . हालांकि इस सवाल पर फिलहाल पायल ने घुमाफिराकर जवाब दिया है ‘गिरफ्तारी के दौरान मेरा सपोर्ट करने के लिए मैंने बीजेपी को धन्यवाद कहा है. क्योंकि मुझे नहीं पता था कि कौन मेरा सपोर्ट करेगा और कौन नहीं. अभी तक मैं किसी पॉलिटिकल पार्टी से नहीं हूं. जहां तक राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बनने की बात है तो मुझे नहीं पता. मुझे अपने देश के बारे में बात करना पसंद है. मैं अपने देश के लिए बेस्ट चाहती हूं. उनके मंगेतर संग्राम सिंह का इस मामले में प्वाइंट ऑफ व्यूह पूरा क्लियर है. संग्राम सिंह ने कहा है कि ये पूरी तरह से उनकी मर्जी है. वो चाहे तो ज्वॉइन करें. मैं इन्हें फोर्स नहीं कर सकता. वैसे आपको बता दें कि सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं पर्दे पर भी पायल अपनी अदाओं से बवाल खड़ा करती रही हैं. एक दौर था जब वो बीग्रेड फिल्मों की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं. ‘एक से मेरा क्या होगा’, ‘तौबा तौबा’, ‘चेतना : द एक्साइटमेंट’ और ‘फन : कैन बी डेंजरस समटाइम्स’ जैसी कई बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है. और वे अक्सर अपने एक्सपोजर के कारण चर्चा में रही हैं. उन्होंने ‘कॉर्पोरेट’ और ’36 चाइना टाउन’ A-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है.