भविष्यवक्ता बाबा वेन्गा जिन्हे फ्रॉम द बाल्कन के नाम से जाना जाता है . बाबा वेन्गा ने आने वाले साल 2020 के लिए चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं. बाबा वेन्गा के मुताबिक यूरोप में 2020 में मुस्लिम कट्टरपंथी अपने चरम पर होंगे. नागरिकता संशोधन विधेयक CAA को लेकर चल रहे घमासान को देखते हुए ये भविष्यवाणी सही साबित होती हुई दिख रही है. इसके अलावा नए साल में प्रलय और आपदाएं जैसी कई स्थितियां बनेंगी. देश में सूखा पड़ने की भी आशंका है. उन्होंने इस बात के लिए भी लोगों को आग्रह किया है कि आने वाले साल में देश में धर्म के आधार पर विभाजन हो सकता है. भविष्यवाणी के मुताबिक. यूरोप में रासायनिक हमले की भी चेतावनी दी गई है. बाब वेन्गा का ये भी दावा है कि इस दौरान यूरोपीय महाद्वीप का अस्तित्व अपने अंत के करीब पहुंच सकता है.