शुक्रवार को एग्जिट पोल आने के बाद हर तरफ चुनावी सिसायत तेज हो गई…..दोनों ही पार्टियां जहां अपनी-अपनी जीत को दावा कर रहीं हैं वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने एग्जिट पोल को लेकर तीखा बयान दिया है……उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल भगवान नहीं है…एक्जिट पोल लाने वाले लोग धंधे वाले हैं…..साथ ही बाबूलाल गौर ने 120 सीटें लाकर सरकार बनाने का दावा भी किया है…..यहां उन्होंने टिकिट ना मिलने को लेकर भी नाराजगी दिखाई…और कहा कि अगर मेरी बहु को टिकिट नहीं मिलता तो मैं देख लेता….