रायगढ़ के तमनार विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत महलोई में आठ साल पहले शासन ने हाई स्कूल को हायर सेकेण्डरी स्कूल के रूम में बदल दिया था,लेकिन शिक्षकों की नियुक्ति आज तक पूरी नहीं हो पाई है। हाई स्कूल में सिर्फ पांच शिक्षक हैं उन्हे ही पढ़ाने के लिए भेज दिया जाता है। शिक्षक नहीं होने की वजह से बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं कई बार आवेदन दिये जाने के बाद भी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर स्कूल के छात्र छात्राएं बस करके जिला मुख्यालय पंहुचे और कलेक्ट्रेट से बात की, वहीं कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर शिक्षकों के नियुक्ति की मांग की। छात्रों का कहना था कि अब भी यदि उनकी मांग पुरी नहीं होती है तो वे स्कूल में तालाबंदी करेंगे।