अभी तक आपने न्यायधीशों को न्यायलय के भीतर न्याय करते देखा होगा. लेकिन आज बडवांनी के न्यायाधीशो ने समाज मे मिसाल पेश की बडवांनी से सटे छोटे से गांव पहुच कर ठंड से ठिठुरते बुजुर्गों को कंबल बाटे. और प्राधिकरण के सचिव हेमन्त जोशी ने कानून के बारे में जानकारी भी दी कानूनी सहायता प्राप्त करने के लिए जागरूक किया. अपने अधिकारो और दायित्वों के बारे में बताया. और गांव ग्रामीणों के चेहरे पर ख़ुशी दिखी .बडवांनी से योगेश चोयल कि रिपोर्ट