महामारी से सतर्क कर रहे अमले पर लट्ठ से हमला, Indore के बाद इस शहर में हुआ हमला

#covid19
#corona
#mp

लॉक डाउन के चलते लगातार हो रहे प्रशानिक अधिकारीयो पर हमले थमने का नाम नही ले रहे इंदौर में हुई डाक्टरो के साथ मारपीट के बाद अब बड़वानी में भी समझाईस दे रहे अधिकारी पर हुवा हमला मुंह पर कपड़ा बांधने की समझाई देने पर एक युवक ने राजस्व अधिकारी हीरालाल असके पर उन्ही की लट्ठ छीनकर उनपर हमला कर दिया जिससे राजस्व अधिकारी के सर पर गंभीर चोट आने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जंहा उनका उपचार चल रहा है राजस्व अधिकारी के अनुसार उनके द्वारा माइक पर बार-बार समझाई दी जा रही थी कि मुंह पर कपड़ा बांधे इसके बावजूद मोहम्मद सुहेल निवासी बड़वानी नहीं सुन रहा था जिसे समझाईस देने गए अधिकारी तो उसने उनके हाथ से लट्ठ लेकर उन्हीं पर हमला कर दिया पुलिस ने आरोपी मोहम्मद सोहेल निवासी पान वाड़ी बड़वानी को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है पुलिस के अनुसार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी .बड़वानी से योगेश चोयल रिपोर्ट

(Visited 95 times, 1 visits today)

You might be interested in