नए और ताजा घटनाक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से मुखमंत्री भूपेश बघेल तत्काल प्रभाव से हट गए हैं और उनकी जगह मोहन मरकाम नए अध्यक्ष बन गए हैं। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रेसिडेंट राहुल गांधी ने तत्काल प्रभाव से मोहन मरकाम को छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया है। मरकाम भूपेश बघेल की जगह लेंगे। इस संबंध में कांग्रेस महासचिव के वेणुगोपाल के हस्ताक्षर वाला एक प्रेस नोट जारी किया गया है। मोहन मरकाम दो बार के विधायक हैं।