इस वक्त की सबसे बड़ी खबर ये है कि मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हटाकर यूपी भेज दिया है। आनंदीबेन पटेल की जगह अब लालजी टंटन को एमपी का राज्यपाल बनाया गया है। आपको बता दें कि लालजी टंडन बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और वे बिहार के राज्यपाल हैं। टंडन 2009 में लखनऊ के सांसद रह चुके हैं। टंडन प्रदेश की उत्तर प्रदेश की पुरानी बीजेपी की सरकारों में मंत्री भी रहे हैं। टंडन को अटल बिहारी वाजपेयी का सहयोगी माना जाता है। आनंदीबेन पटेल को एमपी से हटाकर यूपी का राज्यपाल बनाए जाने को लेकर कई सियासी अनुमान लगाए जा रहे हैं। वहीं लालजी टंडन के मध्यप्रदेश में पहुंचने से यहां की राजनीति में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।