बड़वानी के कल्याणपुरा में एक बेटे ने अपने ही पिता की लठ मारके हत्या कर दी और बाप-बेटे के रिश्ते को तार तार कर दिया। मामला रात के 12:00 बजे का है जहा पिता का बहू से खाना मांगने को लेकर बेटे संजय ने गुस्से में आकर अपने पिता वेलगिया को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने बताया की रात में जब ससुर ने अपनी बहू से खाना मांगा तो बेटे को गुस्से आ गया और विवाद इतना बढ़ गया की बेटे ने पास में रखा लठ मारकर पिता की हत्या कर दी, पिता की हत्या के बाद बेटा घटनास्थल से फरार हो गया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है