बमोरी की उफनती भौरा नदी के तेज बहाव में ट्रक उतारना पड़ा महंगा।ये उस वक्त हुआ जब नदी में बाढ़ का पानी तेजी से बह रहा था | पानी के तेज बहाव होने के बावजूद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को पानी में उतारा जिस के कारण ट्रक पानी में ही पलट गया ।ड्राइवर ने तैर कर जान बचाई वहीं ट्रक पूरी तरह से नदी के बहाव में बह जाने की स्थिति में काफी देर तक फंसा रहा | और नदी का बाहाव काफी तेज था ट्रक लोहे के पाइपों को भर कर, राजस्थान जा रहा था ।