पाकिस्तान में पकड़ा गया दमोह के ग्राम शीशपुर निवासी बारेलाल आदिवासी को वापस लाने के लिए पिता ने कलेक्टर को आवेदन दिया है. कलेक्टर ने आरआई और पटवारी से जांच कराकर सारी डिटेल गृह मंत्रालय को भेजी है, जिसमें परिवार के बयान, आधार कार्ड और परिवार का सदस्य होने की पुष्टि, संबंधित दस्तावेज शामिल करके भेजे गए हैं. इस बात पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तुरंत ही एक ट्वीट किया और जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि वह परिजनों से मुलाकात करें और उन्हें पाकिस्तान ले जाकर बारेलाल की पुष्टि करवाएं. इसके बाद दमोह कलेक्टर तरुण राठी ने बारेलाल आदिवासी के परिजनों को दमोह कलेक्ट्रेट बुलवाया और उनसे मुलाकात की और पासपोर्ट बनवाने की बात कही, अब जल्द ही बारेलाल के भाई पदम और उसकी मां का पासपोर्ट जिला प्रशासन ने तैयार करवाया जाएगा साथ ही उन्हें पाकिस्तान ले जाया जाएगा जहां बारेलाल से मुलाकात कर यह पुष्टि करेंगे कि वह उनका बारेलाल ही है.दमोह से विवेक सेन की रिपोर्ट
बाइट – तरुण राठी, कलेक्टर दमोह