नरेंद्र मोदी और बीजेपी की मुखालफत करने वाले जर्नलिस्ट पुण्य प्रसून बाजपेयी के दो विपरीत ट्वीट चर्चा में हैं। पहले पुण्य प्रसून ने ट्वीट करके धारा 370 हटाने के मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले को साहसिक और ऐतिहासिक निर्णय बताया था। लेकिन, दूसरे ही दिन पुण्य प्रसून बाजपेयी अपने पहले के बयान से पलट गए और सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करने लगे। पुण्य प्रसून वाजपेयी ने लिखा- डायल किये गये नंबर पर इस समय इन-कमिंग कॉल की सुविधा नहीं है… कश्मीर के हर मोबाइल पर डॉयल करने पर यही रिकॉर्डेड जवाब आ रहा है…और न्यूज चैनल से जो जानकारी मिल रही है, उसमें दिल्ली के ‘दो नायकों’ की गाथा है… जी, कश्मीर पर निर्णय का पहला शिकार लोकतंत्र हो गया। पुण्य प्रसून के इस ट्वीट के बाद वरिष्ठ जर्नलिस्ट और न्यूज नेशन के प्राइम टाइम शो ‘खोज खबर’ के एंकर दीपक चौरसिया ने चुटकी लेते हुए ट्वीट किया कि कल तो आप निर्णय की तारीफ़ कर रहे थे आज क्या हो गया ……